मध्य प्रदेश

Loksabha Chunav : नौकरी वाले केंद्र पर ही कर्मचारी कर सकेंगे मतदान लगभग हर विधानसभा में 1600 कर्मचारियों को मिलेगी सुविधा, बुजुर्गों के लिए पोस्टल वेलेट ही रहेंगे

भोपाल। Loksabha Chunav जिस केंद्र पर कर्मचारी की ड्यूटी लोकसभा निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए लगेगी, वे उसी मतदान केंद्र पर अपना मतदान भी कर सकेंगे। ईडीसी प्रक्रिया के तहत ऐसे 1600 कर्मचारी जो मतदान केंद्रों पर तैनात किए जाएंगे, उन्हें ये सुविधा दी जाएगी। हालांकि 80 साल से अधिक उम्र के व दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने की सुविधा भी दी जाएगी।
लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। मशीनों की एफएलसी के साथ साथ मतदान केंद्रों के निरीक्षण और सुधारीकरण के ्िलए निर्वाचन विभाग प्रतिदिन कार्य कर रही है। मतदान केंद्रों की व्यवस्था करने के लिए नगर निगम की टीम के साथ मिलकर निर्वाचन विभाग के दल दौरा कर रहे हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लगभग हर विधानसभा मे 1600 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाना है। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे पोस्टल वेलेट के लिए अधिकार रखने वाले कर्मचारी ईडीसी का आवेदन कर ये सुविधा ले सकेंगे। कर्मचारियों को पूर्व में यह जानकारी देना होगा कि वे तैनाती स्थल पर ही अपना मतदान करेंगे। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मतदान केंद्र पर अपना आईडी और विभाग द्वारा जारी किया गया निर्देश पत्र दिखाने के बाद कर्मचारियों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। प्रत्येक मतदान केंद्र पर जितने भी मतदाताओं ने मतदान किया है। उस सूची के अंत में इन कर्मचारी मतदाताओं का उल्लेख उनकी मतदाता आईडी के साथ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button