खबर

अजब-गजब शिक्षा विभाग कैसे होगी पढ़ाई पूरी,पहले से शिक्षकों की कमी…|”Astonishing Education Department How Will Studies be Completed with Existing Shortage of Teachers…”

अजब-गजब शिक्षा विभाग कैसे होगी पढ़ाई पूरी,पहले से शिक्षकों की कमी...

राज्य शिक्षा(shiksha) केंद्र की ओर से आदेश जारी किया गया है कि कक्षा छठी से आठवीं तक के शिक्षकों के लिए चार अलग-अलग चरण में प्रशिक्षण दिया जाना है। इसकी शुरुआत भी हो गई है पहले से कक्षाओं में शिक्षकों की कमी अब परीक्षा के पहले प्रशिक्षण में से शिक्षक तो परेशान है ही, विद्यार्थियों का कोर्स पूरा होना अब मुश्किल ही है।
पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च महीने में शुरू होना है इससे पहले तीसरी से छठी तक की परीक्षाएं फरवरी के आखिर में शुरू हो जाएंगी । राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से सभी जिला प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर को निर्देश दिया गया है कि व्यावसायिक शिक्षा और नई शिक्षा नीति को लेकर सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना अनिवार्य है, ऐसे में जब शिक्षकों की आवश्यकता क्लास रूम में है लेकिन उन्हें सुबह से शाम तक प्रशिक्षण में समय देना पड़ रहा है इस आदेश से नाराजगी भी खूब है लेकिन आदेश का पालन किया जा रहा है और शिक्षकों को पढाने की बजाय प्रशिक्षण में बैठना पड़ रहा है। इंदौर जिले में तकरीबन दर्जनों स्कूल ऐसे हैं जहां पर शिक्षकों की संख्या दो या तीन ही है , ऐसी स्थिति में कंबाइंड कक्षाएं लगाकर विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है तब प्रशिक्षण शुरू हो हो गए हैं तो कुछ स्कूलों में छट्टी हो जैसा माहौल भी हो रहा है।
चार चरणों में होगा प्रशिक्षण
पहले चरण – 8 से 12 जनवरी
दूसरा चयणा – 16-20 जनवरी
तीसरा चरण – 21 से 25 जनवरी
चौथा चरण- 29 से 2 फरवरी
जिले में 1200 शिक्षक प्रशिक्षण में हों रहे शामिल
प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर शांता स्वामी भार्गव ने बताया कि अलग-अलग ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण शुरू कर दिए गए हैं एक बीच में 40 शिक्षकों को रखा गया है इंदौर जिले में 1200 शिक्षकों का प्रशिक्षण दिया जाना है इसके लिए व्यवस्था की गई है कक्षाओं में पढ़ाई प्रभावित न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है।

read more

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button