
औद्योगिक विकास निगम इंदौर (indore)नए उद्योग लगाने वालों के लिए इस साल 2 नई इंडस्ट्रियल सिटी, यानी नए औद्योगिक क्षेत्र बना रहा है । इसके लिए अभी तक 4 गांवों में सर्वे कर किसानों से जमीनें लेने का काम शुरू कर दिया है। इंदौर और धार जिले के 4 गांवों में 500 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर 2 नई इंडस्ट्रियल सिटी बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है।
औद्योगिक विकास निगम एमडी कार्यालय के अनुसार इसी साल दोनों नए औद्योगिक क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू हो जाएगा। इन दोनों नई इंडस्ट्रियल सिटी के लिए इंदौर और धार जिले के 4 गांवों में जमीनें लेने का काम शुरू कर दिया गया है। लैंड पूलिंग एक्ट के अनुसार जमीनों के लिए अधिकांश किसानों से सहमति बन चुकी है। जिन किसानों से जमीन ली जा रही है, उनमें धार जिले के 2 गांव अकोलिया और बरदरी हैं। इसके अलावा इंदौर जिले में भाटखेड़ी और करोंदिया गांव के किसान हैं।
तीन सौ हेक्टेयर में पीथमपुर सेक्टर 8
दो नई इंडस्ट्रियल सिटी में से धार जिले के 2 गांव अकोलिया और बरदरी में नया औद्योगिक क्षेत्र बनना है । इसके लिए लैंड पूलिंग एक्ट, यानी किसानों को पार्टनर बनाकर इसके जरिए उनकी 300 हेक्टेयर जमीनें लेने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। अधिकारियों के अनुसार इसके लिए अधिकांश किसानों की सहमति मिल चुकी है। इस नई इंडस्ट्रियल सिटी को पीथमपुर सेक्टर 8 नाम दिया गया है।
44 गांव निवेश क्षेत्र में
18 गांव इंदौर(indore) जिले के
औद्योगिक विकास निगम ने पीथमपुर में उद्योगों के लिए 6 सेक्टर तैयार किए थे। वहां पर उद्योगों के लिए जमीनें खत्म होने के कारण 44 गांवों में नए निवेश क्षेत्र बनाने की योजना बनाई गई। अभी इस 44 गांव वाले निवेश क्षेत्र में से 12 गांवों की जमीनों पर पीथमपुर सेक्टर 7 तैयार किया जा रहा है, मगर इसके तैयार होने के पहले ही यहां की सारी जमीनें नए निवेश के लिए बुक हो चुकी हैं। इसलिए अब 4 गांवों में पीथमपुर 8 और पीथमपुर 9 बनाने का काम इस साल ही शुरू होने जा रहा है। इस तरह अभी तक 44 में से 16 गांवों में पीथमपुर निवेश क्षेत्र के 3 नए सेक्टर की योजना पर काम शुरू हो चुका है। इन 44 गांवों वाले निवेश क्षेत्र में 18 गांव इंदौर जिले के और 26 गांव धार जिले के हैं।
211 हेक्टेयर में पीथमपुर सेक्टर 9
एमपीआईडीसी (औद्योगिक विकास निगम)के अनुसार धार जिले में बनने जा रहे पीथमपुर सेक्टर 8 के साथ ही इंदौर के भाटखेड़ी और करोंदिया गांव में बनने जा रहे नए औद्योगिक क्षेत्र को पीथमपुर सेक्टर 9 के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए लगभग 211 हेक्टेयर जमीन की लैंड पूलिंग की जाना है। यहां भी कुछ किसानों की सहमति मिल चुकी है, बाकी से बातचीत जारी है ।
One Comment