देश-विदेश

आईफोन पर पेगासस स्पायवेयर जैसे अटैक का अलर्ट -एपल ने भारत समेत 91 देशों में वॉर्निंग मेल भेजा

एपल ने आईफोन पर पैगासस जैसे स्पायवेयर अटैक का खतरा जताया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन यूजर्स को मर्सनरी स्पायवेयर के जरिए टारगेट किया जा रहा है। इसके जरिए आईफोन को एक्सेस करने की कोशिश की जा रही है। इसे लेकर एपल ने भारत सहित उन 91 देशों के अपने यूजर्स को वॉर्निंग मेल भेजा है, जो मर्सनरी स्पायवेयर अटैक के संभावित शिकार हो सकते हैं। यह स्पायवेयर इजरायल के एनएसओ ग्रुप के पेगासस की तरह है। इसका मकसद डिवाइस का अनऑथराइज्ड एक्सेस हासिल करना है।
मर्सिनरी स्पायवेयर अटैकर्स बहुत कम संख्या में कुछ खास लोगों और उनके डिवाइसेज को टारेगट करने के लिए बहुत अधिक संसाधनों का इस्तेमाल करते हैं। इन स्पाइवेयर अटैक्स की कॉस्ट लाखों डॉलर होती है। उनका पता लगाना और रोकना बहुत कठिन होता है।
कुछ भारतीय यूजर्स को एपल ने वॉर्निंग मेल भेजा
एपल ने 11 अप्रैल को भारतीय समयानुसार रात करीब 12:30 बजे कुछ भारतीय यूजर्स को वॉर्निंग मेल भेजा है। इसके सब्जेक्ट में लिखा है- अलर्ट: एपल ने आपके आईफोन पर एक टार्गेटेड मर्सिनरी स्पायवेयर अटैक का पता लगाया है मेल में लिखा है, एपल ने पाया है कि आप एक मर्सनरी स्पायवेयर अटैक का शिकार हो रहे हैं, जो आपके आईफोन को दूर से ही हैक करने की कोशिश कर रहा है। कृपया इसे गंभीरता से लें। मर्सिनरी स्पायवेयर अटैक काफी दुर्लभ हैं और रेगुलर साइबर क्रिमिनल एक्टिविटी या कंज्यूमर मालवेयर की तुलना में बहुत अधिक सोफेस्टिकेटेड हैं। इन हमलों में लाखों डॉलर खर्च होते हैं और काफी कम लोगों को टारगेट किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button