पीरियड्स के दौरान स्कूल, कॉलेज और कंपनियों में काम कर रही लड़कियों और महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में महीने के वह 6 दिन महिलाओं और लड़कियों के लिए काफी ज्यादा दर्द भरे होते हैं। इसी बीच महिलाओं और छात्राओं की सेहत का ध्यान देते हुए भोपाल की नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है।
जिसके तहत यूनिवर्सिटी में पढ़ रही सभी छात्राओं को अब पीरियड लीव दी जाएगी। पीरियड लीव पॉलिसी के तहत हर एक छात्रा को महीने में 6 दिन पीरियड लीव मिलेगी। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट बार एसोसिएशन द्वारा प्रस्ताव रखने के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने यह फैसला लिया। इसके बाद इस पॉलिसी को यूनिवर्सिटी में लागू किया। वहीं यूनिवर्सिटी में पढ़ रही छात्राओं का कहना है कि महीने के उन दिनों में उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। जिसकी चलते उनकी पढ़ाई पर भी काफी असर पड़ता है।
तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से कभी-कभी वह कॉलेज भी नहीं आ पाती। जिसका असर उनके अटेंडेंस पर देखने के लिए मिलता है। पर अब प्रबंधन द्वारा पीरियड लीफ पॉलिसी लाने के बाद यूनिवर्सिटी में पढ़ रही छात्राओं को काफी राहत मिलेगी। जिसके चलते महीने में 6 दिन वह पीरियड लीव ले सकेंगे और अपनी सेहत का ध्यान रख सकेंगे।
स्टूडेंट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट नप्रराज भाटी का कहना है कि, लगातार पीरियड्स की वजह से यूनिवर्सिटी में पढ़ रही छात्राओं को महीने के उन दिनों में क्लास आने में काफी दिक्कत होती थी। इसके बाद स्टूडेंट बार एसोसिएशन द्वारा प्रबंधन को यह प्रस्ताव दिया गया कि यूनिवर्सिटी में पीरियड लीव पॉलिसी लाई जाए। जिसके तहत प्रबंधन द्वारा इस विषय पर ध्यान देते हुए इस पॉलिसी को यूनिवर्सिटी में अमल किया गया है।