मध्य प्रदेश

धर्म ध्वजा लेकर सपरिवार निकले डॉ नरोत्तम मिश्रा

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर हुआ सुंदर काण्ड व भंडारे का आयोजन

भोपाल आज का दिन पूरे विश्व में अपना एक अलग इतिहास बनाने वाला दिन है। आज लगभग 500 वर्षो के इंतजार के बाद भगवान श्री राम जी अपने राज महल में पुनः वापस आ रहे हैं। कारसेवकों के बलिदान को आज के दिन के लिए हमेशा याद किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद, और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वर्षों के संघर्ष और अथक परिश्रम को आज का ये महान दिन हमेशा याद दिलाता रहेगा। भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज श्री धाम अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ये अवसर हम जैसे करोड़ो हिंदुओं की आस्था को मजबूत करने का ये क्षण जीवन आने वाली कई सदियों तक अविस्मरणीय रहेगा।

उक्त उदगार सोमवार को भगवान राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर भोपाल के चार इमली क्षेत्र स्थित क्रांतिश्वर शिव राम मंदिर पर आयोजित संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ के अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहे। डॉ मिश्रा ने कहा कि राम से दूर रहने वाले कही सुखी नही रह सके हैं। उन्होंने सभी प्रदेश वासियों से अपने अपने घरों पर दीपक जलाने की अपील भी की। इससे पहले आज चार इमली क्षेत्र के क्रान्तिश्वर शिव -राम मंदिर में आज 22 जनवरी को श्री धाम अयोध्या जी में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा संगीतमय सुंदर काण्ड का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर डॉ नरोत्तम मिश्रा अपने बंगले से सपरिवार धर्म ध्वजा लेकर ढोल मंजीरों एवं आतिशबाजी के साथ मंदिर तक पहुंचे । जहां उन्होंने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर सुंदर काण्ड पाठ शुरू किया। इस अवसर पर भंडारा भी आयोजित किया गया है। इस धार्मिक कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ,संगठन महामंत्री हितानंद जी सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ नागरिक,पार्टी के पदाधिकारी मीडिया कर्मी व स्थानीय नागरिक शामिल हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button