22 जनवरी को होने वाली राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा ( pran pratishta) को लेकर पूरा देश राममय है, जिसको लेकर कई आयोजन भी होंगे। वहां पीवीआर आइनॉक्स द्वारा मल्टीप्लेक्स में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम लाइव दिखाया जाएगा। इसके लिए सिर्फ 100 रुपये का टिकट रखा गया है। इस शुल्क में दर्शकों को एक पेय पदार्थ के साथ पॉपकॉर्न का कॉम्बो उपलब्ध कराया जाएगा।
10 शहरों में दिखाया जाएगा लाइव प्रसारण
बता दे कि पीवीआर आईनॉक्स द्वारा देश के के 70 शहरों में 160 सिनेमाघरों में इस भव्य समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम की स्क्रीनिंग दोपहर 11 से 3 बजे तक की जाएगी।
अयोध्या में पूरी हुई तैयारियां
गौरतलब है कि भगवान राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले महा आयोजन की तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शनिवार को पांचवां दिन है। अनुष्ठान की पूर्णाहुति 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होगी। पूरा देश बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहा है। हर शहर में दिवाली जैसी की तैयारियां हो चुकी हैं। क्या मॉल, क्या गगनचुंबी इमारतें और क्या आम परिवारों के घर, सभी को सजाया गया है। लोग उस दिन दिवाली मना सके, इसके लिए पटाखों की दुकानें लगाई गई है।
One Comment