धर्म

आज से अयोध्या ( ayodhya)में भक्तों की नो एंट्री, 23 से चलेंगी स्पेशल बस-ट्रेनें

श्री राम मंदिर  अयोध्या ( ayodhya)में प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर यातायात डायवर्जन शुक्रवार की मध्य रात्रि से लागू हो गया। डायवर्जन के चलते लखनऊ, गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी से अयोध्या की ओर आने वाले वाहनों को अलग-अलग मार्गों से गंतव्य तक भेजा जाएगा। अयोध्या में तीन दिनों के लिए बाहरी व्यक्तियों की एंट्री भी नहीं होगी। जो वहां के स्थानीय लोग हैं उन्हें पहचान पत्र दिए गए हैं।
रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के उपरांत, लखनऊ और अयोध्या के मध्य प्रतिदिन 80 बसें चलाई जाएंगी, जिससे लगभग 40,000 श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। बस अड्डों से हर 20 मिनट के अंतराल पर यात्रियों के लिए बसें उपलब्ध होंगी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ से अयोध्या के बीच साधारण बसों की संख्या दोगुनी हो जायेगी इस बाबत तैयारियां पूरी हो गई हैं। सभी बस अड्डों पर श्रद्धालुओं के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई हैं। इनसे श्रद्धालु बसों के आवागमन की जानकारी ले सकते हैं। परेशानी होने पर यात्री टोल फ्री नंबर-18001802877 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button