मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ( home minister narottam mishra) भले ही विधानसभा चुनाव हार चुके हो लेकिन उनका डंका मध्य प्रदेश सरकार में अभी भी बज रहा हैl क्या नरोत्तम मिश्रा को भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव में ग्वालियर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाने की तैयारी कर चुकी है या प्रदेश में अन्य किसी जिले से लोकसभा चुनाव लड़ाने की। दरअसल नरोत्तम मिश्रा चुनाव हारने के बाद दतिया जिले की जनता से कह चुके हैं कि अभी पीतांबरा मां का आदेश है तीन-चार महीने आराम की जरूरत है उसके बाद फिर सक्रिय भूमिका कहीं ना कहीं उनकी दिखाई देगीl l सूत्रों की माने तो नरोत्तम मिश्रा को केंद्रीय नेतृत्व से किसी बड़ी जिम्मेदारी मिलने का संकेत मिल चुका हैl उसी के आधार पर प्रदेश की राजनीति में उनकी सक्रियता दिखाई दे रहे हैंl हालांकि दूसरी ओर ब्राह्मण नेता गोपाल भार्गव जो की 9 बार के विधायक एवं भूपेन्द्र सिंह के आलावा अन्य नेता स्टेज पर नदारत दिखेl लेकिन नरोत्तम मिश्रा स्टेज पर अमित शाह के पीछे बैठे दिखाई दिए और वर्तमान में भी मिश्रा प्रदेश की राजनीति में निरंतरता बनाए हुए हैं l दरअसल यह बात काल्पनिक नहीं बल्कि भविष्य की हकीकत को चरितार्थ कर रही हैl मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिस दिन से बनी है,उस दिन से ही नरोत्तम मिश्रा के घर मिलने के लिए मुख्यमंत्री एवं मंत्रियो के अलावा विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंच चुके हैंl उनके रुतबे में किसी प्रकार की कमी नहीं देखने को मिल रही हैl हालांकि दतिया जिले से नरोत्तम मिश्रा विधानसभा का चुनाव जरूर हार चुके हैं इसके बाबजूद नरोत्तम मिश्रा का दबदबा कम नहीं हुआ है l हालांकि दबे और मुखर स्वर में दतिया जिले की जनता बदस्तूर बोलती हुई दिख रही है कि नरोत्तम मिश्रा चुनाव जरूर हार चुके हैं लेकिन रुतबा उनका काम नहीं हुआl हालांकि ऐसा जनता इसलिए कह रही है कि हाल ही में दतिया जिले में बुलडोजर चलाकर ताबड़तोड़ अवैध कब्जे हटाए जाने की कार्यवाही हुईl इस कार्यवाही को देखते हुए लोग कह रहे हैं कि नरोत्तम का दबदबा अभी कम नहीं हुआl बहरहाल यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि राजनीतिक उट किस करवट बैठेगा l
One Comment