“वाशिंगटन: गूगल( google) ने साल के शुरुआत में ही सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। ऐसा अनुमान है कि कंपनी अब इन कर्मचारियों की जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करेगी। पिछले साल जनवरी में भी गूगल ने 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर किया था। गूगल का कहना है कि यह फैसला नियमित कटौती का हिस्सा है।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक छंटनी से खासतौर पर वे कर्मचारी प्रभावित हुए हैं, जो गूगल के वॉइस बेस्ड गूगल असिस्टेंट और ऑगमेंटेड रियलिटी हार्डवेयर टीम से जुड़े थे। गूगल ने सेंट्रल इंजीनियरिंग ऑर्गेनाइजेशन से भी कुछ कर्मचारियों की छंटनी की है। गूगल ने इस संबंध में कहा है कि 2023 की दूसरी छमाही के दौरान कई टीमों के अधिक कुशल बनने में हुए बदलावों के चलते कुछ पदों को समाप्त किया जा सकता है।
जता दी थी कार्यबल में छह फीसदी कटौती की आशंका
गूगल की इस ताजा छंटनी को लेकर सबसे पहले सीमफॉर ने रिपोर्ट दी है, जिसके मुताबिक गूगल असिस्टेंट टीम में छंटनी के दायरे में आए कर्मचारियों को सूचना मिलनी शुरू हो गई है। इस कदम की अल्फाबेट वर्कर्स यूनियन ने आलोचना की है।