भोपाल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर 108 दिव्यांग ब्रेल में अखंड रामायण का पाठ करेंगेl भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय प्रभारी राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि यह दुनियां का हो सकता है पहला अखंड रामायण पाठ होगा जहां १०८ दिव्यांग भाई एक साथ रामायण पाठ करेंगे l शर्मा ने बताया कि देश भर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैl साथ ही संगठन द्वारा जिलों में भी इस तरह के आयोजन किए जाने के लिए जिम्मेदारी पदाधिकारियो को सौंप दी गई हैl प्रत्येक मंदिरों में राम आ रहे हैं ऐसी तैयारी मध्यप्रदेश में की जा चुकी है जिस तरह अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा l ठीक उसी तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी सभी मंदिरों पर कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे जिसकी व्यवस्था एवं जिम्मेदारियां जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को ऑफिस जा चुकी है l चर्चा में शर्मा ने बताया कि प्रदेश में सभी मंदिरो में बड़े और छोटे नेता के साथ की कार्यकर्ताओ को सभी मंदिरो की जिमेदारिया दी जा चुकीl उक्त कार्यों की मॉनिटरिंग भी निरन्तर की जा रही है l जिस मंदिर में जो भी कमी दिखाई दे रही है उस कमी को भी सभी के सहयोग से पूर्ण करवाया जा रहा हैl देश भर में होने वाले कार्यक्रमों में मातृशक्ति भी बडचड़कर हिस्सा लेगी l एमपी के भाजपा कर्यालय में होने वाले कार्यक्रम में पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त कर चुकी एवं विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देकर नाम कर चुकी महिलाएं एवम अन्य लोग भी शामिल होगें l