खबर

स्कूलों में 31 तक चलेगी प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी, बोर्ड परीक्षा( board exam) के उपरांत आयोजित होंगे प्रैक्टिकल टेस्ट

बोर्ड परीक्षाओं ( board exam)का समय नजदीक आ चुका है, इस बार बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में ही समाप्त हो जाएंगी, इसलिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रायोगिक परीक्षा का समय बोर्ड परीक्षा के बाद रखा है, जिससे छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की चिंता न रहे। वह बोर्ड परीक्षा की तैयारी ठीक से कर सकें। यही कारण है कि जिन विषय में छात्र कमजोर है उनकी तैयारी के लिए स्कूल 31 जनवरी तक खुले रहेंगे। जहां पर छात्र पहुंचकर विषय विशेषज्ञ शिक्षक से अपनी समस्या का हल ले सकें।
गौरतलब है कि पांच और छह फरवरी से हाईस्कूल कक्षा 10 और हायर सेकंडरी 12वीं की परीक्षा शुरू होने जा रही हैं, जिसको लेकर छात्र परीक्षा की तैयारियों में लगे हुए हैं। शिक्षा विभाग भी इस बात पर ध्यान दे रहा है कि परीक्षा से पहले छात्रों की पूरी तरह से हर विषय को लेकर तैयारी हो,
शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा में असफल होने पर कई ऐसे छात्र है जो गलत कदम उठा लेते थे। इसको देखते हुए शासन ने छात्रों की परीक्षा को लेकर एक एक विषय की तैयारी कराने की जिम्मेदारी स्कूल के शिक्षकों को दी। यही कारण है कि छमाही परीक्षा में जो छात्र जिन विषय में कमजोर रहे उनके लिए अतिरिक्त क्लास चलाई गई। इसके बाद पोर्टल पर विषय विशेष के प्रश्न पत्र अपलोड किए जिन्हें छात्र हल करें इससे यह पता चलेगा कि वह किस विषय में कमजोर है जिसकी उत्तर पुस्तिका स्कूल में ही जांची गई। जो छात्र इसमें कमजोर मिले उनके लिए अतिरिक्त क्लास अभी संचालित की जा रही है जो 31 जनवरी तक संचालित रहेगी जिससे छात्र विषय में कमजोर नहीं होंगे तो उन्हें परीक्षा में सफल होने के लिए किसी तरह की नकल या गलत रास्ता अपनाने की जरूरत नहीं रहेगी।

 

read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button