मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा के वयोवृद्ध नेता LAL KRISHNA ADVANI को भारत रत्न दिये जाने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ‘आदरणीय आडवाणी जी ने जनसंघ के जमाने से लेकर आज भारतीय जनता पार्टी तक अपना खास स्थान बनाया है। उनको संसदीय जीवन का बहुत लंबा अनुभव है, विविध क्षेत्रों में अलग-अलग प्रकार के उनके अपने जीवन के पड़ाव है, जिसमें वे पत्रकार के रूप में भी रहें। हमारे यशस्वी नेता माननीय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिये जाने पर मैं उन्हें अपनी ओर से एवं मध्य प्रदेश सरकार की ओर से बधाई देता हूं। इस गौरवपूर्ण निर्णय के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।’
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर लिखा कि ‘हमारे मार्गदर्शक श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने का निर्णय हम सभी के लिए प्रसन्नता का विषय है। श्रद्धेय आडवाणी जी का जीवन हम सभी के लिए साहस, त्याग, देशप्रेम और राष्ट्रसेवा का एक अनूठा उदाहरण है। हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए उनका जीवन प्रेरणा पुंज के समान है।’
प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार
इसके अलावा उन्होंने लिखा ‘हम सभी के लिए अत्यंत आनंद और प्रसन्नता का विषय है कि भारत सरकार द्वारा हमारे मार्गदर्शक लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए मैं यशस्वी प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं। भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण हेतु श्री आडवाणी जी ने ही हम सबकी जनभावनाओं का नेतृत्व किया था। श्री आडवाणी जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। मैं उनके सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।’
भारत सरकार ने किया भारत रत्न देने का ऐलान
बता दें कि भाजपा के संस्थापक चेहरों में से एक लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी घोषणा की। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘मैं यह साझा कर के काफी खुश हूं कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। वह हमारे समय के सबसे बड़े और सम्मानित जननेता रहे हैं। भारत के विकास में उनका योगदान स्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर देश के उप-प्रधानमंत्री के तौर पर काम करते हुए चला। उन्होंने गृह मंत्री और सूचना-प्रसारण मंत्री के तौर पर काम करते हुए भी खुद को दूसरों से अलग किया। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय रहे हैं और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।’
One Comment