राजधानी के सतपुड़ा भवन में मंगलवार को आग लगने के बाद बुधवार को मंत्रालय में फायर व इवेक्यूशन ड्रिल की गई। सुरक्षा दस्ते की मौजूदगी में मंत्रालय कर्मचारियों ने इस ड्रिल के दौरान आग लगने पर उसे काबू करने और अफरा-तफरी के आलम के बजाय संयम रखने की सीख ली।
मंत्रालय के तीनों भवनों, परिसर की सुरक्षा और मंत्रालयीन अधिकारियों व कर्मचारियों को जागरुक करने के लिए मंत्रालय परिसर के मेनगेट पर फायर ड्रिल और व इवेक्यूशन ड्रिल का आयोजन बुधवार को किया गया। सुबह 11 बजे हुई ड्रिल में आग लगने पर पुलिस फायर स्टेशन द्वारा आगजनी की घटना के दौरान की जाने वाली कार्यवाही और बचाव की जानकारी मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को दी गई। इस मौके पर मंत्रालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी व सहायक पुलिस आयुक्त मंत्रालय अविनाश शर्मा व उनकी टीम के सदस्य मौजूद रहे।
सतपुड़ा भवन में लगी थी आग
मंत्रालय से सटे सतपुड़ा भवन की चौथी मंजिल पर मंगलवार को फिर आग लगी थी। जिस पर आधा दर्जन दमकलों के माध्यम से काबू पाया गया था। इस भवन में आग उसी फ्लोर के दफ्तर में लगी थी। जिसमें जुलाई 2023 में लगी आग को काबू करने में 16 घंटे का समय लग गया था, और तीन से चार विभागों की फाइलें, फर्नीचर व अन्य सामान जलकर खाक हो गए थे। इस आग के बेकाबू होने पर सरकार के फायर फाइटर सिस्टम पर सवाल भी उठाए गए थे।