शहर में महाशिवरात्रि पर शिव विवाह के बाद पारंपरिक धार्मिक रस्में शुरू हो गई हैं, जो होली तक चलेंगी। इसके तहत साईं बाबा नगर स्थित शिव मंदिर में मुंह दिखाई की रस्म की गई। वहीं बड़वाले महादेव मंदिर में मुंह दिखाई सहित विभिन्न रस्में 16 मार्च से होंगी। इधर विभिन्न मंदिरों में कलश विसर्जन के साथ भगवान शिव-मां पार्वती को विदाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है।
साईं बाबा नगर स्थित शिव मंदिर में चैतन्य भगवान शिव व पार्वती की विदाई के बाद मंदिर परिसर में उनकी मुंह दिखाई की रस्म हुई। इसके बाद वैदिक मंत्रों के साथ कलश विसर्जन कर भगवान शिव व पार्वती को शिवलोक के लिए विदा किया गया। श्री शिव आश्रम सेवार्थ समिति भोपाल के अध्यक्ष राकेश सिंह विष्ट ने बताया जिस तरह भगवान का आह्वान होता है वैसे ही विदाई की जाती है।
17 को दिव्य शृंगार…
बड़वाले महादेव मंदिर समिति के प्रमोद नेमा ने बताया कि मंदिर में मां पार्वती की मुंह दिखाई व बुलौआ का कार्यक्रम 16 मार्च को होगा। उसके बाद 17 मार्च को दिव्य शृंगार, 56 भोग, आरती व प्रसादी वितरण किया जाएगा। 22 मार्च को मां की विदाई शोभायात्रा निकाली जाएगी। ऐसे ही 12 मार्च को टीला जमालपुरा स्थित शीतला माता मंदिर में भी मां पार्वती की मुंह दिखाई की रस्म होगी।