उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ( yogi adityanath) ने बरेली में अपने संबोधन में कहा कि पूर्व की सरकारों के समय जहां कर्फ्यू आम बात थी, वहीं उनकी सरकार ने ऐसे हालातों को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले यूपी के कई शहरों में कर्फ्यू लगा रहता था, लेकिन हमने कर्फ्यू को कांवड़ यात्रा में बदल दिया है।
उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान बरेली, बुलंदशहर समेत कई शहरों में सिर्फ कर्फ्यू लगता था। उनकी सरकार ने उस स्थिति को बदलकर राज्य में शांति और समरसता का माहौल बनाया है। अब कर्फ्यू लगाने वालों के घर में ही कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। आज कर्फ्यू यात्रा को बदलकर हमने कांवड़ यात्रा कर दिया है।
सीएम योगी ने कहा, “2017 से पहले का उत्तर प्रदेश आपके सामने था। एक बार कर्फ्यू लगा हुआ था और यहां के कार्यकर्ताओं ने मुझे कहा था कि कर्फ्यू लगाकर हमारी प्रताड़ना हो रही है तो मैंने यहां आने का प्लान बनाया, उस समय में सांसद था, लेकिन मुझे यहां नहीं आने दिया गया था। बीते सात साल में मैंने तो नहीं देखा कि यहां बरेली में कोई कर्फ्यू लगाया गया हो। कर्फ्यू लगाने वालों के घर में ही कर्फ्यू लग जाएगा।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने राज्य में लोगों की स
2 Comments