देश-विदेश

यमन के नजदीक अरब सागर में जहाज पर ड्रोन हमला,( yemen drone attack) भारतीय नेवी ने उठाए कदम

अरब सागर में, यमन के समीप,( yemen drone attack) एक जहाज ‘जेन्को पिकार्डी’ पर ड्रोन हमला हुआ है। इस हमले के बाद जहाज पर आग भी लग गई थी, जिसे बाद में काबू में किया गया। इस जहाज पर मार्शल आइलैंड का झंडा फहरा रहा था। भारतीय नौसेना के अनुसार, यह हमला मंगलवार रात लगभग 11 बजे हुआ।
नेवी के मुताबिक, हमले के वक्त जहाज अदन की खाड़ी में यमन के अदन पोर्ट से करीब 111 किमी दूर था। अटैक के तुरंत बाद जहाज ने मदद के लिए सिग्नल भेजा। जहाज पर 22 क्रू मेंबर्स सवार हैं, जिसमें से 9 भारतीय हैं। हमले में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। ड्रोन अटैक की सूचना मिलते ही नेवी ने वॉरशिप ढ्ढहृस् विशाखापट्टनम को मदद के लिए रवाना किया। देर रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर वॉरशिप ने वहां पहुंचकर हमले का मुआयना किया। आग से वेसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बॉम्ब एक्सपर्ट्स ने कहा कि जहाज आगे की यात्रा जारी रख सकता है। हालांकि, हमला किसने किया इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

 

read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button