मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मिलावटी दूध बेचने वालों के खिलाफ और प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। इसके चलते शहर में खुले रूप में दूध बेचने वाले डेयरी और साइकिल वालों के दूध की जांच की जाएगी।
दरअसल, मिलावटी दूध बेचने को लेकर शिकायत दर्ज की कराई गई थी। ऐसे में एक बार फिर से शहर में स्थित दूध डेयरियों पर औचक निरीक्षण कर दूध के सैंपल लिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, शहर के कई इलाकों में सुबह-सुबह दूध की डेयरी लगती है। इसमें कोलार, चुना भट्टी, शाहपुरा, चौक बाजार के पास अशोका गार्डन, जिंसी और सिंधी कॉलोनी बस स्टैंड है। जहां पर बाहर से आने वाले दूध का व्यापार किया जाता है। लेकिन इस एरिया में अभी तक आने वाले दूध की जांच नहीं की गई है। मिलावटी दूध के मामले में अब प्रशासन ने सख्ती की है। मिलावट की शिकायत के लिए फोन नंबर 07552660662 जारी किया गया है।