खबर

मालदीव के ट्रेवल ऑपरेटर्स ने बंद की टूर बुकिंग, मालदीव मंत्रियों के टिप्पणी के बाद : Maldives Travel Operators Halt Tour Bookings Amid Controversial Comments by Maldivian Ministers

मध्यप्रदेश के ट्रेवल ऑपरेटर्स ने मालदीव ( maldives) के मंत्रियों द्वारा भारत और प्रधानमंत्री मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी के बाद मालदीव की टूर बुकिंग करना बंद कर दिया है। देश के कई राज्यों के बाद मध्यप्रदेश के ट्रेवल ऑपरेटर्स ने भी मालदीव की टूर बुक करना बंद कर दिया है। इसके परिणामस्वरूप, वहां जाने की योजना बना रहे लोगों को भी झटका लगा है। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टाई) ने अपने सभी सदस्यों को मालदीव की बुकिंग बंद करने की बात कही थी। इसके बाद टाई की मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ इकाई ने भी तुरंत मालदीव की टूर बुकिंग बंद कर दी है। अब न तो एजेंट्स किसी भी पर्यटक को मालदीव के लिए फ्लाइट्स न ही होटल और न ही वहां घूमने की किसी भी तरह की बुकिंग में मदद कर रहे हैं। इसके बजाय एजेंट्स देश-दुनिया के दूसरे प्रमुख पर्यटन स्थलों की बुकिंग की सलाह दे रहे हैं।
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मालदीव टूर्स का बहिष्कार करते हुए वहां की ट्रेवल एसोसिएशन मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रेवल एजेंट्स एंड टूर्स को पत्र लिखकर मालदीव के मंत्रियों के बयानों की कड़े शब्दों में निंदा की थी। इसके बाद वहां की एसोसिएशन ने टाई की अध्यक्ष ज्योति मयाल को एक पत्र लिखते हुए मंत्रियों के बयानों पर माफी मांगी है, साथ ही कहा है कि मालदीव की जीडीपी में दो तिहाई भाग पर्यटन से आता है और पर्यटन उद्योग ही 44 हजार मालदीववासियों को आजीविका देता है। इसलिए माल

 

read more..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button