महिला दिवस के मौके पर राजधानी भोपाल में आधी आबादी का अनोखा आयोजन होने जा रहा है। पीएम मोदी की पहल ड्रोन दीदी के तहत प्रशिक्षित 102 ग्रामीण महिलाएं अंतरराष्ट्रीय महिलाएं दिवस यानी 8 मार्च को भोपाल में ड्रोन उड़ाकर क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।
इस आयोजन में 89 मध्य प्रदेश की और बाकी महाराष्ट्र की महिलाएं हिस्सा लेंगी। पीएम मोदी ने हाल ही में मामन की बात एपिसोड में इस आयोजन का जिक्र किया था। साथ कई राज्यों की ड्रोन दीदियों से बात भी की थी। मध्य प्रदेश की 89 ग्रामीण महिलाओं को एनएफएल, इफको, पारादीप, फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, चंबल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, आईटीसी आदि ने डीजीसीए द्वारा मान्यता प्राप्त रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन से ट्रेनिंग दिलाई है। इस आयोजन में पीएम मोदी वर्चुअल शामिल होंगें। इसके साथ ही वे महिलाओं ने बात भी करेंगे। बतादें कि, ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ‘नमो दीदी नमो योजना केंद्र द्वारा शुरू की गई है।