मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में इस वर्ष वन मेला ( van mela) राज्य स्तरीय होगा, न कि अंतरराष्ट्रीय स्तरीय – भोपाल में 24 से 28 जनवरी तक होगा वन मेले का आयोजन

प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला भोपाल का वन मेला ( van mela) इस बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं, बल्कि केवल राज्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय आयोजन न होने के कारण विदेशी व्यापारी इसमें शामिल नहीं होंगे, जिससे स्थानीय व्यापारियों को ज्यादा मौका मिलेगा। मध्य प्रदेश सरकार की योजना है कि राज्य की वनसंपदा की बिक्री को अधिक महत्व दिया जाए। इस कारण वन मेले में केवल मध्य प्रदेश के वन संपदा व्यवसायी ही आमंत्रित किए जाएंगे।

राज्य लघु वनोपज संघ भोपाल द्वारा राज्य स्तरीय वन मेले- 2024 का पांच दिवसीय आयोजन 24 से 28 जनवरी तक भोपाल के हाट बाजार में किया जाएगा। इसकी जानकारी अपर प्रबंध संचालक मनोज अग्रवाल ने सभी वनमंडलों के डीएफओ को दी है। पिछले एक दशक में औषधीय पौधों और लघु वनोपज आधारित आयुर्वेद पद्धति और प्राकृतिक वनोत्पाद के उपयोग में काफी वृद्धि हुई है। मध्य प्रदेश के वनों में पाए जाने वाले लघु वनोपज और औषधीय पौधों को ग्रामीण आजीविका के एक स्थायी आधार के रूप में देखा जाता है।

Back to top button