मध्य प्रदेश

“मध्य प्रदेश में अफीम की फसल पर मौसम का कहर, पत्ते पीले पड़ने से उत्पादन में आशंका “Weather Havoc on Opium Crop in Madhya Pradesh, Fear of Production Decline Due to Yellowing Leaves”

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में अफीम की खेती  ( afim ki kheti )करने वाले किसानों पर मौसम की मार पड़ रही है। जनवरी माह में आए मौसमी बदलाव के कारण अफीम के पत्ते पीले पड़ने लगे हैं, जिससे उत्पादन पर नकारात्मक असर पड़ने की आशंका है। बोवनी के बाद दिसंबर माह तक सब ठीक रहा, लेकिन हाल के दिनों में मौसम में आए बदलाव से फसल प्रभावित हो रही है।

इस वर्ष, मंदसौर जिले के लगभग 17 हजार किसानों को अफीम की खेती के लिए पट्टे जारी किए गए थे। किसानों का कहना है कि मौसम की मार से फसल प्रभावित हो रही है, जिससे उत्पादन में कमी आ सकती है। कोहरे, शीतलहर और कड़ाके की ठंड के कारण अफीम की फसल की स्थिति बिगड़ रही है। पिछले 10 दिनों से धूप नहीं निकलने से फसल की स्थिति और भी खराब हो रही है।

किसान रामनिवास और सज्जनलाल ने बताया कि मौसम की मार से अफीम के पत्ते पीले पड़ गए हैं, जिससे फसल में नुकसान हो रहा है। वे सरकार से औसत एवं मार्फिन में राहत देने की मांग कर रहे हैं। इस परिस्थिति को देखते हुए, किसानों ने सरकार से विशेष ध्यान देने की अपील की है।”

 

read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button