छिंदवाड़ा में श्री नड्डा जी के साथ मुख्यमंत्री डॉ यादव भी रहेंगे, छिंदवाडा़ में जनसभा एवं स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी 12 अप्रैल को सीधी एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान आप जनसभा एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर में छिंदवाड़ा एयरस्ट्रीप पर माननीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी की अगवानी करेंगे। छिंदवाड़ा में स्थानीय कार्यक्रम और जनसभा में भाग लेंगे।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री डॉ यादव भोपाल से सुबह 9.55 बजे रवाना होकर गोंदिया एयरपोर्ट पहुंचेगे और यहाँ से हेलीकाप्टर से उकबा, विधानसभा बैहर, जिला बालाघाट में आमसभा को सम्बोधित करेंगे। डॉ यादव उकबा से छिंदवाड़ा जाएंगे।
छिंदवाड़ा की आमसभा के पश्चात् मुख्यमंत्री डॉ यादव भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी के साथ दोपहर 3.30 बजे गोंदिया एयरस्ट्रीप पहुंचेंगे। डॉ यादव अपरान्ह 4.25 बजे लखनादौन विधानसभा के घनसौर ब्लॉक के ग्राम कहानी में आमसभा लेंगे। इसके पश्चात् डॉ यादव जबलपुर होकर भोपाल पहुंचेंगे।