एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ( shivraj singh chouhan) ने मकर संक्रांति के मौके पर प्रदेश वासियों को बधाई दी। भोपाल में अपने आवास मामा का घर पर पहुंचे बच्चों, भाई-बहनों को तिल के लड्डू, खिचड़ी खिलाई। शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों और बच्चों को पतंग भेंट कर शुभकामनाएं दीं।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान ने भी मामा के घर पहुंचे लोगों को अपने हाथों से लड्डू और खिचड़ी बांटी। इस दौरान बंगले पर मौजूद लोगों ने नारे लगाए- लाडली बहनों का सम्मान है-शिवराज सिंह चौहान है।
शिवराज ने सुनी समस्याएं
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आम दिनों की भांति अपने आवास पर पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया। इसी दौरान बुधनी से आए युवाओं ने शिवराज सिंह चौहान को रन बुदनी
2 Comments