देश-विदेश

पश्चिम मध्य रेलवे ( west central railway)ढुलाई से भी कर रहा कमाई पमरे ने 4136 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया

रेलवे ने यात्रा किराए बढ़ाने की बजाए अन्य स्त्रोतों से अपनी कमाई बढ़ा रहा है। इस काम में पश्चिम मध्य रेल ( west central railway) ने शुरुआत कर दी है। वह इन दिनों ट्रेन से माल ढुलाई के जरिए अपनी आय बढ़ा रहा है। पमरे जोन में 4136 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है जो कि यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व है। जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 3877 करोड़ 79 लाख रुपये था। जो गतवर्ष की तुलना में लगभग 7 प्रतिशत अधिक है। जबलपुर मंडल ने लगभग 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की, जबकि कोटा मंडल में मात्र 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
दरअसल पमरे ने माल लदान को लेकर जबलपुर मंडल में बैठक आयोजित की गई। इसमें सुविधाएं बढ़ाने एवं नई संभावनाओं पर विचार विर्मश किया गया। गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल के अंतर्गत रेलवे की भूमि पर निजी निवेश के जरिए देवरा में कार्गो टर्मिनल की स्थापना की जाएगी। इस कार्गो टर्मिनल को टीएचडीसी इंडिया के सहयोग से विकसित किया जाएगा।
इस कार्गों को टीएचडीसी इंडिया की भागीदारी के साथ इसे तैयार किया जाएगा। इससे लोडिंग अनलोडिंग का कार्य आसानी के साथ होने के साथ तेज गति से किया जा सकेगा। तीन से चार रैक प्रतिदिन परिवहन होने की सम्भावना है। इस बार जबलपुर मण्डल- मंडल ने 2641 करोड़ 99 लाख रुपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2403 करोड़ 60 लाख रुपये की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक है। भोपाल मंडल में 775 करोड़ 98 लाख रुपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 772 करोड़ 66 लाख रुपये की तुलना में लगभग 0.5 प्रतिशत अधिक है। रेलवे की भूमि पर निजी निवेश द्वारा देवरा में गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल का निर्माण होगा। इस कार्गो टर्मिनल का विकास टीएचडीसी इंडिया के साथ मिलकर किया जाएगा।

 

read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button