मध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा ( chindhwad)में बोलेरो चढ़ाकर एएसआई की हत्या पेट्रोल पंप से बिना पैसे दिए भाग रहा था बदमाश, चेकपॉइंट पर रौंदा

छिंदवाड़ा ( chindhwad)में गुरुवार सुबह बदमाश ने मध्यप्रदेश पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पर बोलेरो चढ़ा दी। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। बदमाश पेट्रोल पंप से बिना पैसे दिए भाग रहा था। पुलिस ने चेकपॉइंट लगाकर उसे पकड़ना चाहा। एएसआई ने बोलेरो के सामने आकर रुकने को कहा, लेकिन आरोपी स्पीड कम करने की जगह बोलेरो चढ़ाते हुए ले गया।
एएसआई नरेश शर्मा (52) छिंदवाड़ा जिले के माहुलझिर थाने में तैनात थे। एडिशनल एसपी के मुताबिक, एएसआई को डायल-100 के जरिए सूचना मिली थी कि बोलेरो ड्राइवर परासिया में न्यूटन पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर बिना पैसे दिए भाग रहा है। पंप कर्मचारियों से मारपीट भी की।
थाने के सामने एएसआई चेकपॉइंट पर बोलेरो को रोकने के लिए खड़े हो गए। आरोपी ड्राइवर उन्हें रौंदते हुए भाग निकला। बाद में पुलिस ने उसे 60 किलोमीटर दूर से पकड़ा। इधर, गंभीर हालत में एएसआई को जिला अस्पताल लाया गया। यहां उनकी मौत हो गई। एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि शुरुआत में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ धारा 307 में केस दर्ज किया गया है। 302 की धारा का इजाफा किया गया है। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर नशे की हालत में था। एएसआई की नाक और सिर में गंभीर चोट आई थी। एएसआई नरसिंहपुर जिले के सिंगपुर गांव के रहने वाले थे। डेढ़ साल पहले छिंदवाड़ा तबादला हुआ था। उनका एक बेटा और बेटी है।
नरसिंहपुर जिले का रहने वाला है आरोपी
एएसआई विनायक वर्मा ने बताया कि शुरुआत में आरोपी ड्राइवर लोकजीत सिंह के खिलाफ धारा 307 में केस दर्ज किया गया। बाद में 302 की धारा का इजाफा किया गया है। ड्राइवर गाडरवारा (नरसिंहपुर) का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर नशे में था।
आरोपी ने टोल बैरियर तोड़ा, लोगों और गाय को टक्कर दी।
आरोपी बोलेरो ड्राइवर ने न्यूटन घाट पर भी कुछ लोगों को टक्कर मारी। कुआंबादला का टोल तोड़ा। देलाखारी में एक गाय को टक्कर मारने के बाद यहां के पुलिस स्टाफ से टकराने से बचा। इसके बाद माहुलझिर आकर एएसआई को रौंद दिया। आगे जाकर बोलेरो पलटा दी। पेट्रोल पंप के कर्मियों ने बताया कि आरोपी ने बोलेरो का डीजल टैंक फुल कराया। पैसे मांगे तो गाली-गलौज करने लगा और गाड़ी भगा ले गया। हमने बाइक से पीछा किया तो आरोपी ने हमें कट मार दिया। हम गिरकर घायल हो गए।

 

read more

Back to top button