मध्य प्रदेश

ग्वालियर-चंबल संभाग ( gwalior chambal division)में सुबह 11 बजे से खुलेंगे स्कूल स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश भोपाल

बर्फीली हवाओं से पूरा मध्यप्रदेश ठिठुर गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग ( gwalior  chambal division)में 11 बजे से स्कूल लगाने के आदेश जारी किए हैं। ये आदेश 31 जनवरी तक के लिए है। अन्य जिलों में कलेक्टर मौसम को देखते हुए स्कूलों के समय को लेकर फैसला लेंगे।
मौसम विभाग ने गुरुवार को अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। टीकमगढ़, सतना, रीवा, पन्ना, ग्वालियर और भिंड में कोल्ड-डे रहने की संभावना है। छतरपुर, निवाड़ी और दतिया जिलों में दिन में तेज ठंड का असर रह सकता है। गुरुवार सुबह कोहरे की वजह से रतलाम, दमोह, खजुराहो, रीवा, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया में विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर के बीच रही। खराब मौसम के कारण रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित है। मुंबई और दिल्ली से आने वाली ट्रेनें 5 से 12 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा है।
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। इसका असर प्रदेश में कम है, लेकिन बर्फीली हवाएं आने लगी हैं। इस कारण प्रदेश में दिन का मौसम बदल गया है। 20 जनवरी के बाद रातें और भी ठंडी हो जाएंगी।
ग्वालियर, भिंड समेत 25 जिलों में कोहरा
गुरुवार को भिंड, ग्वालियर, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में मध्यम से घना कोहरा रहा। अशोकनगर में हल्के से मध्यम कोहरा दर्ज किया गया। रीवा और टीकमगढ़ में न्यूनतम दृश्यता 50 मीटर रही। वहीं, दमोह और जबलपुर में 200 मीटर, खजुराहो और ग्वालियर एयरपोर्ट पर 300 मीटर, रतलाम, सीधी, उमरिया जिलों में 500 मीटर तक विजिबिलिटी रही। खजुराहो के अलावा नौगांव (छतरपुर), टीकमगढ़, सतना, दतिया में सीवियर कोल्ड डे रहा। इन शहरों में बुधवार को दिन का तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री कम और रात का तापमान 10 डिग्री से कम रहा।

 

read more 

Back to top button