राजनीतिक

कांग्रेस बनी झूठ फेक की फैक्ट्री: आशीष |”Congress Becomes a Factory of Spreading Lies: Ashish”

भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस नेता उमंग सिंघार को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट किया है कि कम से कम नेता प्रतिपक्ष की गरिमा के अनुरूप जांच परखकर तो आप प्रतिक्रिया देते.

 

भाजपा के मीडिया प्रभारी, आशीष अग्रवाल( ashish agrawal)ने कांग्रेस नेता उमंग सिंघार के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि वे जानकारी की पुष्टि किए बिना बयान दे रहे हैं। उन्होंने उमंग सिंघार के ट्वीट को भ्रामक बताते हुए कहा कि लाड़ली बहनों की योजना में किसी भी प्रकार की काट-छांट नहीं हुई है और न ही किसी लाभार्थी को इस योजना से बाहर किया गया है। उन्होंने कहा कि जो अंतर संख्या में दिख रहा है, वह मृत्यु, लाभ परित्याग या उम्र सीमा से अधिक होने के कारण है। अग्रवाल ने सिंघार से माफी की मांग की और यह भी कहा कि उन्हें भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री को लाड़ली बहनों के खाते में राशि पहुंचाने के लिए धन्यवाद देना चाहिए।

read more 

Back to top button