वन विकास निगम और लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक के पद 18 दिनों से रिक्त है पर अभी तक उनके आदेश जारी नहीं हो सके है। जबकि विभाग ने रिक्त पदों की पूर्ति के लिए प्रस्ताव राज्य शासन को भेज दिया है। उल्लेखनीय भी है कि लघु वनोपज संघ की ओर से 24 जनवरी से राज्य स्तरीय वन मेला शुरू होने जा रहा है।
1988 बैच के दो आईएफएस अफसरों डॉ अतुल श्रीवास्तव और आरके यादव को अपनी नई पोस्टिंग का इंतजार है। डॉ श्रीवास्तव प्रधान मुख्य वन संरक्षक वर्किंग प्लान और यादव पीसीसीएफ प्रशासन-एक यह पद पर पदस्थ हैं। लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक और वन विकास निगम के एमडी का पद 1 जनवरी से रिक्त है। दोनों ही पद प्रभार में संचालित किया जा रहे हैं। जबकि रिक्त पदों पर पोस्टिंग का प्रस्ताव 18 दिन पहले ही शासन को भेज दिया गया है। लंबे इंतजार के बाद भी अभी तक आदेश जारी नहीं हो सकते के कारण अफसर में निराशा के भाव दिखाई देने लगे हैं। संघ के प्रबंध संचालक का प्रभार पिछले दिनों पीसीसीएफ के पद पर प्रमोट हुए बिभाष ठाकुर के पास है। वहीं निगम के एमडी का प्रभार का दायित्व विवेक जैन को सौंपा गया है। सूत्रों ने बताया कि शासन को भेजे गए प्रस्ताव में पीसीसीएफ बिभाष ठाकुर को प्रधान मुख्य वन संरक्षक वर्किंग प्लान और विवेक जैन को प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रशासन -एक के पद पर पदस्थ किए जाने की अनुशंसा की गई है। इनमें से एक आईएफएस प्रभार के पद ही नियमित पदस्थ रहने के लिए वल्लभ भवन की परिक्रमा कर रहें है।