मध्य प्रदेश

एक महीना प्रभार पर चलेंगे कई जिले और विभाग -मप्र के 26 कलेक्टर सहित 30 आईएएस ( ias )जाएंगे मिड करियर ट्रेनिंग पर

लोकसभा चुनाव की तैयारी के बीच प्रदेश के ढाई दर्जन आईएएस ( ias ) प्रमोशन के लिए मिड करियर ट्रेनिंग लेने मसूरी जाएंगे। इनमें से 26 जिलों के कलेक्टर सहित 30 आईएएस अधिकारी है। इन अफसरों की अनुपस्थिति में इनके काम का प्रभार अन्य अफसरों को दिया जाएगा। इस तरह दो दर्जन से अधिक जिलों सहित कई विभागों का काम प्रभार पर चलेगा।
भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने मप्र के मुख्य सचिव को ऑफिशियल मेमो भेज दिया है। इसमें बताया गया है कि 22 जनवरी से 16 फरवरी तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में मिड कैरियर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है। केंद्र सरकार के पत्र में उन अधिकारियों की जानकारी भी दी गई है जिन्हें इस ट्रेनिंग के लिए भेजा जाना है। यदि अधिकारी ट्रेनिंग नहीं करेंगे तो उन्हें प्रमोशन नहीं मिलेगा।
चार बैच के आईएएस जाएंगे ट्रेनिंग पर
भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने मप्र कैडर के 2009 बैच से लेकर 2012 बैच के आईएएस अधिकारियों को मिड कैरियर ट्रेनिंग के लिए निर्देशित किया है। जनवरी और फरवरी के महीने में भारतीय प्रशासनिक सेवा के ये अधिकारी अनुपस्थित रहेंगे। इनमें 26 से अधिकारी वर्तमान में कलेक्टर के पद पर पदस्थ है। यानी प्रदेश के 55 में से लगभग 26 कलेक्टर अनुपस्थित रहेंगे। शेष आईएएस अधिकारी भी काफी महत्वपूर्ण पदों पर है और उनके अनुपस्थित हो जाने से पूरे डिपार्टमेंट का काम प्रभावित होगा।
इनको जाना है ट्रेनिंग पर
कौशलेंद्र विक्रम सिंह भोपाल कलेक्टर
आशीष सिंह इंदौर कलेक्टर
प्रवीण अढाइच सीहोर कलेक्टर
नीरज कुमार सिंह उज्जैन कलेक्टर
डॉ. फटिंग राहुल हरिदास बड़वानी कलेक्टर
दिनेश जैन नीमच कलेक्टर
कर्मवीर शर्मा खरगोन कलेक्टर
दीपक आर्य सागर कलेक्टर
संजीव श्रीवास्तव भिंड कलेक्टर
अनुराग वर्मा सतना कलेक्टर
अरुण परमार सिंगरौली कलेक्टर
प्रतिभा पाल रीवा कलेक्टर
अजय श्रीवास्तव मऊगंज कलेक्टर
विकास मिश्रा डिंडोरी कलेक्टर
डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा बालाघाट कलेक्टर
प्रियंक मिश्रा धार कलेक्टर
ऋषि गर्ग हरदा कलेक्टर
भव्या मित्तल बुरहानपुर कलेक्टर
अमनबीर सिंह गुना कलेक्टर
हर्ष दीक्षित राजगढ़ कलेक्टर
उमाशंकर भार्गव विदिशा कलेक्टर
मनोज पुष्प छिन्दवाड़ा कलेक्टर
दीपक सक्सेना जबलपुर कलेक्टर
सुभाष द्विवेदी अशोकनगर कलेक्टर
अरविंद दुबे रायसेन कलेक्टर
नरेंद्र सूर्यवंशी बैतूल कलेक्टर
इन आईएएस ऑफीसर्स की बाकी है ट्रेनिंग
2009 बैच के आईएएस ऑफीसर्स – अमित तोमर, अनुभा श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह, तरुण पिथोड़े, मनीष सिंह, प्रियंका दास, प्रीति मैथिल एवं तेजस्वी नायक।
2010 बैच के आईएएस ऑफीसर्स – छोटे सिंह, बसंत कुर्रे, दीपक सक्सेना, मुजीबुर रहमान खान, अभिजीत अग्रवाल, कौशलेंद्र विक्रम सिंह।
2011 बैच के आईएएस ऑफीसर्स – अनुग्रह पी, संजीव श्रीवास्तव, दिनेश जैन, उमाशंकर भार्गव, गौतम सिंह, उषा परमार, बीएस चौधरी कोलसानी, रुचिका चौहान, हरजिंदर सिंह, बी विजयदत्ता, मनोज पुष्प, चंद्रमौली शुक्ला।
2012 बैच के आईएएस ऑफीसर्स – नीरज कुमार सिंह, हर्षिका सिंह, पंकज जैन, राजेश बाथम, अजय कटेसरया, निधि निवेदिता, चंद्र मोहन ठाकुर, रोहित सिंह, अवधेश शर्मा, सुभाष द्विवेदी, धारणेंद्र जैन, अरविंद दुबे, नरेंद्र सूर्यवंशी, राजेश ओगरे, विवेक श्रोत्रिय, दिनेश मौर्य, अरुण परमार, संतोष वर्मा, राजेश बाथम, भारती ओगरे, स्वरोचित सोमवंशी, अनुराग वर्मा, प्रतिभा पाल, राजीव रंजन मीणा।

read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button