उज्जैन ( ujjain)से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. जहां उज्जैन के नरवर थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है. यहां लूट के बाद भाजपा कार्यकर्ता और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई है. दोनों के शव मकान में मिले। घटना देवास रोड स्थित पिपलोदा गांव की है। शनिवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। लूटपाट के बाद हत्या की आशंका है। दरअसल
भाजपा नेता रामनिवास कुमावत गांव के मकान में पत्नी के साथ रहते थे। बेटी की शादी हो चुकी है। बेटा देवास में रहता है। वे रोज मॉर्निंग वॉक पर जाते थे। आज बाहर नहीं निकले तो गांव में ही रहने वाले उनके साले ने घर जाकर देखा। दरवाजे खुले हुए थे। अंदर कमरे में रामनिवास और उनकी पत्नी मुन्नी कुमारत के शव पड़े थे।
One Comment