प्रदेष में इस वित्तिय वर्ष में कोई भी षराब की नई दुकान नहीं खुलेगी। प्रदेष में कुल 3600 कंपोजिट दुकानांे के लिए नवीनीकरण जारी है। नवीनीकरण के लिए ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के तहत् 4 मार्च को ई-टेंड़र का प्रथम चरण पूर्ण हो जाएगा। 6 से 11 मार्च के बीच द्वितीय चरण और 13 से 18 मार्च के बीच ई-टेंड़र से षराब दुकानों की नीलामी का तीसरा चरण पूरा होगा। अगले वित्तिय वर्ष का राजस्व लक्ष्य 14260 करोड़ होगा। प्रदेषभर में 1135 समूेेेेहों में से तकरीबन आधे से ज्यादा समूह रिन्यू हो चुके है।
दरअसल, जिलों में न्यूनतम 75 प्रतिषत समूह का नवीनीकरण किया जा रहा है। यदि 75 प्रतिषत से कम का नवीनीकरण होता है तो किसी भी जिले में न्यूनतम 75 प्रतिषत समूह का नवीनीकरण होने पर पूरा जिला नवीनीकृत मान लिया जाता है। यदि 75 प्रतिषत से कम नवीनीकरण है तो लाटरी के माध्यम से 75 प्रतिषत नवीनीकरण हो जाने पर जिला नवीनीकृत मान लिया जाता है।
पिछले वर्ष आबकारी विभाग को ठेकों के नवीनीकरण से 12,400 करोड़ की राषि प्राप्त हुई थी। इस बार सरकार ने लाइसेंस की राषि पन्द्रह पतिषत बढ़ा दी है। भोपाल संभाग में 187 में से 138 समूह इंदौर में 177 में से 94,ग्वालियर चंबल में 197 में से 177 और जबलपुर में 183 में से 74 समूह रिन्यू किए जा चुके है।